रिषिकेष, सितम्बर 20 -- निर्मल आश्रम अस्पताल के चिकित्सकों ने 72 वर्षीय महिला की रिवर्स शोल्डर आर्थोप्लास्टी की सफल सर्जरी की। इस कामयाबी पर अस्पताल के प्रमुख महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने चिकित्सकीय टीम को बधाई दी है। निर्मल आश्रम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि दो सितंबर को अस्पताल में ऋषिकेश की 72 वर्षीय वृद्ध महिला भर्ती हुई। वह पूर्व से उच्च रक्तचाप और लीवर की बीमारियों से ग्रसित थी। घर में चलते हुए ठोकर लगने से गिरने के कारण उसके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण हड्डी 4-5 भाग में टूट गई थी और सीधी हथेली में फ्रैक्चर-डिसलोकेशन और सिर में चोट आ गई थी। हड्डी 4-5 भाग में टूटने के कारण जोड़ने का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था। निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ ड...