हरिद्वार, नवम्बर 5 -- हरिद्वार। कनखल के श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में गुरुनानक देव का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अखाड़े में स्थित गुरुद्वारे में शबद कीर्तन, गुरूवाणी का आयोजन और अरदास की गयी। अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में सभी 13 अखाड़ों के संतों ने गुरूनानक देव को नमन किया। श्रद्धालुओं को संबोधित कर अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव ने समाज में आध्यात्मिक चेतना जगाने के साथ ऊंच, नीच जैसी बुराईयों को समाप्त कर समरसता का संदेश दिया। सभी को गुरुनानक देव के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...