सुपौल, सितम्बर 7 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता निर्मली में गुरुवार को शिक्षा जगत को हिलाकर रख देने वाली घटना हुई। हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल के डायरेक्टर गौतम कुमार नागमणि पर चार लोगों ने कक्षा में पढ़ाते समय हमला कर दिया। पूरी घटना विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। निदेशक ने बताया कि वे दसवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान मकान मालिक और सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रकाश साहू, उनका बेटा कृष्ण कन्हैया, बहनोई कुमार अभय और सहयोगी सुमित कुमार कक्षा में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने पहले गाली-गलौज किया और फिर लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।हमले के दौरान कुमार अभय ने निदेशक के गले से करीब एक लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली, जबकि सुमित कुमार ने उनकी जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें घसीटकर कक्षा स...