सुपौल, फरवरी 17 -- निर्मली। मझारी चौक के पास एनएच 27 पर रविवार की सुबह एक बाइक सवार को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग पहंुचे और दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल की पहचान मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के जयपुरवा निवासी चंदेश्वरी प्रसाद यादव एवं रणवीर कुमार यादव के रूप में हुई है। अस्पताल से घटना की सूचना परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि दोनों चाचा- भतीजा मधेपुरा से बाइक पर सवार होकर मधुबनी जिला के अंधरामठ लड़की देखने जा रहे थे। मझारी चौक से लगभग 500 मीटर उत्तर एक कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। उधर, घट...