नई दिल्ली, फरवरी 1 -- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में सौर उर्जा और ईवी बैटरी पर फोकस करने की बात कही। उनके इस एलान का पॉजीटिव असर रिन्यूएबल स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। सुबह 11:30 बजे तक रिन्यूएबल स्टॉक में लगभग 5% की तेजी देखने को मिली। निर्मला सीतारमण ने ईवी बैटरी, सौर पैनलों के घरेलू उत्पादन का समर्थन करने के लिए क्लीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग का समर्थन करने के लिए नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की। बजट पूर्व बाजार एक्सपर्ट ने बताया था कि उम्मीद है कि सरकार सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नए और उभरते क्षेत्रों में स्थानीय विनिर्माण को प्रोत्साहित करेगी और स्वच्छ-ऊर्जा अपनाने के रोलआउट में निष्पादन चुनौतियों का समाधान करेगी। इस बार, उद्योग के अंदरूनी लोग बैटरी भंडारण के लिए अधिक समर्थन की उम्मीद कर रहे थे। वर्तमान में बैटर...