लखनऊ, सितम्बर 22 -- नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार को लेकर सोमवार को राजधानी लखनऊ में कांक्लेव आयोजित किया गया है। इस कांक्लेव को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संबोधित करेंगे। वे नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार की पूरी रूपरेखा, लाभ, कार्यान्वयन प्रक्रिया और व्यापार, उद्योग एवं आम जनता पर इसके सकारात्मक प्रभाव की जानकारी साझा करेंगी। जीएसटी सुधारों को "जीएसटी बचत उत्सव" के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सरकार द्वारा लागू किए गए सुधारों की विशेषताएं जैसे कर व्यवस्था में पारदर्शिता, आसान अनुपालन और सभी वर्गों के लिए प्रत्यक्ष लाभ, विस्तार से बताए जाएंगे। इस अभियान के प्रदेश संयोजक भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि कॉन्क्लेव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और भ...