गौरीगंज, जून 8 -- गौरीगंज। ड्रीम चेजर्स क्रिकेट एकेडमी परिसर में रविवार को जिला क्रिकेट संघ अमेठी द्वारा आयोजित प्रथम स्व. निर्मला मौर्या स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन बाबूगंज सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौनी महाराज ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह खेल के विकास के लिए हर स्तर पर सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ड्रीम चेजर्स क्रिकेट एकेडमी और उड़ान क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। उड़ान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 312 रन बनाए। टीम की ओर से निखिल जायसवाल ने शानदार 119 रन बनाए। ऋतिक शंकर ने 37 व शिवम ने 41 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी ड्रीम चेजर्स की टीम 20 ओवर में केवल 64 र...