पलामू, अक्टूबर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर स्थित निर्मला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में आर्थोपेडिक डॉ प्रवीण सिद्धार्थ , न्यूरोसर्जन डॉ विकास, एनस्थीसिया डॉ प्रीति ने मिलकर एक मरीज के मस्तिष्क के पूरा भाग को खोलकर जमे हुए खून के थक्के को बाहर निकाला। 20 वर्षीय युवक एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो चुका था। बीते 3 अक्टूबर को अस्पताल की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया । डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने बताया सीटी स्कैन के बाद यह पता चला कि मस्तिष्क के बड़े भाग में खून के थक्के जमे हुए है। खून के थक्के का प्रभाव था कि शुरुआत के कई दिनों तक मरीज कोमा में था । स्थित को देखते हुए सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया । न्यूरो सर्जन डॉ विकास ने बताया कि डाल्टनगंज को रांची जैसे बड़े शहरो से तुलना करने के लिए ऐसी बड़ी ऑपरेशन का रिस्क लेना ...