नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत लौटने के तुरंत बाद एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक कर सकते हैं, जिसमें हमले की परिस्थितियों, सुरक्षा व्यवस्था और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अपनी अमेरिकी यात्रा को बीच में ही छोड़कर भारत लौट रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस त्रासदी को देखते हुए अपनी अमेरिका और पेरू की आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, ''केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका और पेरू की अपनी आध...