बांका, दिसम्बर 21 -- बौंसी। निज संवाददाता। निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरिमोहारा का 60 वां वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक पूरनलाल टुडू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर पुष्पा ने दोनों अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम शुक्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा आप देश का भविष्य हैं। समय बहुत कीमती है, इसलिए इसका सदुपयोग ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। डीएम ने विद्यालय के 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों को...