गोपालगंज, मार्च 19 -- फॉलोअप -पिता ने पति सहित परिवार के पांच सदस्यों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप -पति पुलिस हिरासत में, अन्य परिजन घटना के बाद ही घर छोड़कर भागे फोटो - 86- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बथना कुट्टी गांव में सोमवार को पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। उसकी पहचान पप्पू साह की 32 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में हुई है। इस संबंध में गोपालपुर थाने के तुलाछापर गांव निवासी व मृतका के पिता हृदय नंद साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पति सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही पति पप्पू साह को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए थे। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 10 साल पहले निर्मला की शादी पप...