देवघर, मई 4 -- देवघर। स्थानीय प्रफुल्ल-कनकलता सिकदार स्मृति न्यास एवं विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के संयुक्त बैनर तले मातृ दिवस के अवसर पर 11 मई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्याम सुंदर शिक्षा सदन की संस्थापिका निर्मला ठाकुर को सिकदार ट्रस्ट के सचिव काजल कांति सिकदार एवं वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव द्वारा मदर ऑफ द ईयर सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि निर्मला ठाकुर गीता देवी पब्लिक स्कूल में सेवा देने के बाद चालीस वर्षो से श्याम सुंदर शिक्षा सदन में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करती आ रही हैं। शिक्षा के साथ-साथ वे सामाजिक क्रिया कलापों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाती हैं। मातृ दिवस के संबंध में डॉ. प्रदीप ने कहा कि हर मां अपने बच्चों के प्रति जीवन भर समर...