रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ (एरेन) और क्रिसमस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय क्रिसमस कार्निवल 'ए दिसंबर टू रिमेंबर' का शुक्रवार को समापन हुआ। उद्देश्य क्रिसमस की खुशियां फैलाना तथा आपसी सद्भाव और उल्लास का वातावरण निर्मित करना था। कार्निवल के दूसरे दिन पूरा कॉलेज परिसर उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्राओं और अतिथियों ने हाउजी खेल का आनंद लिया और लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सिस्टर ज्योति और उपप्राचार्या डॉ. सिस्टर शोभा ने लकी ड्रॉ के विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए। कार्निवल का मुख्य आकर्षण फास्ट फूड, स्नैक्स और मनोरंजक खेलों के स्टॉल रहे। इनमें रिंग टॉस, स्पिन द व्हील, फीड द क्लाउन, हिट द ग्लास...