रांची, सितम्बर 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन शनिवार को हुआ। मौके पर प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने कहा कि हिंदी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है। हिंदी के प्रयोग के माध्यम से हम राष्ट्र का सम्मान करते हैं। कहा कि हिंदी को रोजगारोन्मुख बनाने की जरूरत है। डॉ जया राज लक्ष्मी और डॉ इरा त्रिपाठी ने हिंदी की प्रासंगिकता पर बल दिया। छात्राओं ने महापुरुषों और विद्वानों के हिंदी पर दिए गए वक्तव्यों व प्रेरक कथनों पर पोस्टर बनाया और नारा लिखा। उप प्राचार्या डॉ सिस्टर शोभा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रेणु सिन्हा ने अपने विचार साझा किए। संचालन अमूल्या तिर्की व प्रिया मिंज ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...