रांची, जनवरी 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वयंसेवकों ने निर्मला कॉलेज गेट, संत जेवियर स्कूल गेट, साउथ ऑफिस पारा के पास सड़क और जहां यातायात पुलिस नहीं रहती है, वहां पर लोगों को हेलमेट पहनकर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह किया। राहगीरों ने उनकी बातें ध्यान से सुनीं और हेलमेट पहनने का प्रण लेकर आगे बढ़े। कुछ लोगों ने हेलमेट हाथ में ले रखा था, उनसे हेलमेट पहनने का आग्रह किया गया। स्वयंसेवकों ने अभियान के दौरान लोगों को चॉकलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही, स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा पर शपथ ग्रहण किया। प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने स्वयंसेवकों को जीवन की सुरक्षा पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया, ताक...