रांची, मार्च 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज के बीसीए विभाग ने लाइफटेक सॉफ्टवेयर के सहयोग से हार्डवेयर कोर्स शुरू किया है। इसमें छात्राओं को हार्डवेयर और नेटवर्किंग के कौशल में दक्ष बनाया जाएगा। मंगलवार को कोर्स की विधिवत शुरुआत प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने की। उन्होंने छात्राओं को कोर्स का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर 90 छात्राएं, लाइफटेक सॉफ्टवेयर की निदेशक मौसमी कुमारी और प्रशिक्षक ओमप्रकाश उपस्थित थे। कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर उनके तकनीकी ज्ञान को मजबूत करना है, जिससे वे आईटी क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। संचालन विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...