रांची, नवम्बर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। निर्मला कॉलेज के सभागार में बुधवार को एससीजेएम-सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ जीसस एंड मेरी धर्मसमाज की पांच धर्मबहनों, सिस्टर मेरिला हांसदक, सिस्टर सुजीता तोपनो, सिस्टर लतीमा प्रधान, सिस्टर अर्चना खलखो और सिस्टर प्रीति सोनिया डुंगडुंग ने आजीवन व्रत धारण किया। धर्मविधि पूर्ण करते हुए आर्च बिशप विंसेंट आईंद ने कहा कि जीवन की सार्थकता ईश्वर से जुड़कर ही प्राप्त की जा सकती है। अपने जीवन के उद्देश्य को पहचानना और ईश्वर की इच्छा के अनुसार जीवन को समर्पित करना ही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर धर्मसंघ की सुपीरियर जनरल सिस्टर लूसी जैकब, फादर सुधीर मिंज, फादर सुधीर कुजूर, फादर कुलभूषण, प्रोविंसियल सिस्टर सुषमा बेक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...