रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में संविधान दिवस पर बुधवार को संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने छात्राओं को संविधान के मूल भाव पर जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सिस्टर सुषमा ने संविधान के महत्व और नागरिकों के कर्तव्य के बारे में बात की। वहीं, छात्रा सौम्या कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया। रंजू कुमारी ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...