रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय संकाय संवर्धन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। इसका विषय है- नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020: समझ और अनुप्रयोग। पहले दिन विशेषज्ञ वक्ता के रूप में रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ नीरज कुमार ने पहले दिन नई शिक्षा नीति के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम केंद्रित व्याख्यान दिया। उन्होंने 5 प्लस थ्री प्लस थ्री प्लस फोर स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के 8 स्तर एवं इसके सफल कार्यान्वयन के पांच मानक- ज्ञान और समझ, अनुप्रयोग, निर्णयात्मकता, संचार कौशल और अधिगम कौशल पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नवीनतम संशोधन और सफल क्रियान्वयन पर भी बात की। निर्मल...