रांची, जुलाई 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में मंगलवार को ड्रग्स से होने वाले नुकसान को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इसमें सभी ने ड्रग्स का सेवन नहीं करने की शपथ ली। इसमें डालसा के वकील राजेश कुमार सिंह, एसआई सीआईडी शैलेंद्र सिंह, एसआई मो रिजवान, अतुल गेरा आदि ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सिस्टर सुषमा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की। गेरा ने ड्रग्स से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। मो रिजवान ने वैसे बच्चों का जिक्र किया, जिनका ड्रग्स से कोई नाता नहीं था। राजेश ने कानूनी पहलुओं और ड्रग्स से जुड़ी कानूनी कार्रवाई के बारे में बताया। संचालन डॉ मनीषा कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...