रांची, नवम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसमें छात्राओं ने जनजातीय नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता की विजेताओं को प्रमाणपत्र और पदक देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ सिस्टर सुषमा, डॉ रंजू कुमारी व डॉ मनीषा कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...