रांची, नवम्बर 14 -- रांची। एदलहातू स्थित निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल परिसर शुक्रवार को बाल दिवस पर सुबह से ही बच्चों की मुस्कान, ऊर्जा और रंग-बिरंगी गतिविधियों से उत्सवमय माहौल में सराबोर रहा। प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा एवं सचिव सीमा शर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि बाल दिवस बच्चों की मासूमियत, सृजनशीलता और उज्ज्वल भविष्य को सम्मान देने का दिन है। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...