रांची, सितम्बर 28 -- रांची। एदलहातू-मोरहाबादी स्थित निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल में शनिवार को नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्राओं ने पारंपरिक गुजराती परिधान पहनकर डांडिया और गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति जुड़ाव और सामाजिक सौहार्द की भावना को प्रबल करते हैं। सचिव सीमा शर्मा ने बच्चों की उमंग और उत्साह की सराहना करते हुए इसे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...