सहारनपुर, मई 13 -- नानौता। दिल्ली- यमुनोत्री हाईवे स्थित श्री दिगंबर जैन गुरु तीर्थ निर्मलायतन भवन में धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ आचार्य 108 श्री नयन सागर जी महाराज के निर्देशन में जिनमंदिर का शिलान्यास किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि मंदिर में तीन यंत्र भी स्थापित किए जायेंगे, जिन्हें महाराज श्री के आशीर्वाद से श्रद्धालुओं में वितरित किए गए। यंत्र और रत्न शिला रखे जाने के लिए समय के अभाव को देखते हुए दान राशि फिक्स की गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा यंत्र और रत्न शिला, स्वर्ण शिला, निर्मलसागर शिला को रखा गया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जैन आचार्य ने कहा कि मंदिर निर्माण के पश्चात दूर दराज से लोग दर्शनों के लिए यहां पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर अथवा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जैन मुनि, ...