रुद्रपुर, अप्रैल 15 -- सितारगंज। शक्तिफार्म के गांव निर्मलनगर में निर्माणाधीन एक्वा पार्क के पास तीन अलग-अलग खेतों से अवैध खनन की पुष्टि हुई है। वहीं, अब प्रशासन तीनों खेत स्वामियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने में जुटा है। निर्मलनगर के पास बैगुल नदी के आस-पास से लंबे समय से दिन-रात अवैध मिट्टी खनन चल रहा था। तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने सुध नहीं ली। जिला खनन अधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर खनन और राजस्व विभाग की टीम ने खेतों का संयुक्त सर्वे किया था। सर्वे में दोनों विभाग को खेतों में अवैध खनन मिला। पटवारी अमित शाही ने बताया कि संयुक्त सर्वे में तीन खेतों से करीब 4400 घन मीटर अवैध मिट्टी खनन की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रिपोर्ट को तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन विभाग को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस...