बेगुसराय, अगस्त 20 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा विधानसभा में मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए ईवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को रवाना किया गया। एसडीएम सह निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोके पर एसडीएम ने कहा कि इस वैन के माध्यम से लोगों को समझाया जाएगा कि ईवीएम पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और विश्वसनीय है। इसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या कंट्रोलिंग संभव नहीं है। वैन ग्रामीण क्षेत्रों, टोला-मोहल्लों और उन स्थानों पर विशेष रूप से जाएगी, जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रही थी। एसडीएम ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का सबसे बड़ा कर्तव्य भी है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय और दबाव के मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार...