बरेली, नवम्बर 29 -- अलीगंज। कैबिनेट धर्मपाल सिंह ने कहा है कि बीएलओ निर्भीक होकर बिना दबाव के काम करें। कोई समस्या है तो अधिकारियों को अवगत कराएं। उनका पूर्ण सहयोग किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को कस्बे के ग्राम पंचायत सचिवालय पहुंचकर एसआईआर कार्य के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बीएलओ को किसी तरह की परेशानी हो तो उनको अथवा अफसरों को अवगत कराएं। उन्होंने पार्टी के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक तथा जनता से एसआईआर कार्यक्रम के तहत जल्द से जल्द अपने फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, बनवारी लाल राठौर, सौरभ दिवाकर, लकी गुप्ता, ग्राम प्रधान शाकिर खान, विशाल पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...