जहानाबाद, नवम्बर 10 -- मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण सुनिश्चित करेगा प्रशासन बाहरी राजनीतिक पदाधिकारियों या प्रचारकों की उपस्थिति पर भी रहेगा प्रतिबंध अरवल, निज प्रतिनिधि। मतदान तिथि के 48 घंटे पूर्व प्रभावी मौन अवधि के लागू होने के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पूर्व की अवधि में निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। वोटरों को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास निषिद्ध होगा। किसी भी व्यक्ति को लाउडस्पीकर, मेगाफोन या ध्यनि विस्तारक उपकरण के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदर्श आचार संहिता के तहत, प...