रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ इंचार्ज डॉ गुलशन बोदरा शामिल हुई। उन्होंने दीप जलाकर और फीता काटकर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को कोल इंडिया ने सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान का आह्वान किया। कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। यह स्वस्थ शरीर के लिए फायदेमंद है। वहीं विषय प्रवेश ब्लड बैंक प्रभारी सह कार्यक्रम समन्वयक डॉ आलोक आलोक पाथो ने कराया। उन्हों...