भभुआ, मई 2 -- भभुआ। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा के नेतृत्व में चैनपुर के गंगापुर में आयोजित कार्यक्रम में महिला श्रमिकों को सम्मानित किया गया। जिला उपाध्यक्ष सुमित पांडेय ने दो दर्जन महिलाओं को सदस्य बनाकर उनका स्वागत किया। समारोह में मीना देवी, मराछी देवी, मुन्नी देवी, तेतर देवी, धर्मावती देवी, अंजनी कुमारी, तिलकधारी राम, शशिकांत राम आदि थे। फोटो-02 मई भभुआ- 17 कैप्शन- चैनपुर के गंगापुर में गुरुवार को निर्भया सेना का सदस्य बनने के बाद पत्र दिखातीं महिला सदस्य। पांच वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने विभिन्न गांवों से पांच वारंटियों को पकड़ा। पकड़ाए वारंटियों में नरौतापुर के रामदुलार बिंद के पुत्र मनन बिंद, बनारसी बिंद के पुत्र जगदीश बिंद, अवधेश बिंद के पुत्र...