नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने रेप के आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि निर्भया मामले के बाद कानूनी सुधारों के बावजूद क्रूर यौन हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो समाज की अंतरात्मा को झकझोर देती हैं। कोर्ट ने सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार को आदेश भी दिए हैं। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में अस्पताल भवनों के उन क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है जो सुनसान या एकांत में हैं। ऐसे भवनों का दुरुपयोग रेप और यौन उत्पीड़न के लिए हो सकता है। जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने कहा कि निर्भया मामले के बाद देशव्यापी जागरुकता और कानूनी सुधारों के बावजूद क्रूर यौन हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो समाज की अंतरात्म...