संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले में विभाग का निर्बाध विद्युत आपूर्ति का दावा खरा नहीं उतर रहा है। विभाग के दावे पर ट्रिपिंग भारी पड़ रही है। इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। 133 केवीए उपकेन्द्र मनवापुर की चूक भी भारी पड़ रही है। मेंहदावल टाउन के उपकेन्द्र को आपूर्ति 133 केवीए उपकेन्द्र मनवापुर से होती है। उमस भरी गर्मी में उपकेन्द्र ओवर लोड होने से जहां ट्रिपिंग ज्यादा हो रही है वहीं विभाग के कर्मियों की लापरवाही भी भारी पड़ती है। शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे मेंहदावल टाउन की बिजली अचानक बिजली गुल हो गई। जब मेंहदावल डिवीजन के कर्मियों ने मनवापुर उपकेन्द्र से जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि मेन लाइन में फाल्ट है। इस आधार पर कस्बे के जेई मनोज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने घंटों तक लाइन खंगाला, लेकिन क...