औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली विभाग ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर अपनी तैयारी कर ली है। औरंगाबाद प्रमंडल के सभी बूथों तक बिजली की पहुंच शत प्रतिशत हो, इसके लिए वरीय पदाधिकारी के स्तर से निर्देश जारी कर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बिजली से संबंधित शिकायत और सुझाव के लिए विभाग द्वारा संबंधित पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने जारी किए गए मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध कराते हुए बताया कि बिजली से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए निम्न नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। सहायक अभियंता औरंगाबाद 7763814299, कनीय अभियंता औरंगाबाद शहरी-1, 7763814301, कनीय अभियंता औरंगाबाद शहरी-2, 7763814302, कनीय अभियंता, औरंगाबाद, ग्रामीण-77638...