पटना, नवम्बर 26 -- मंत्री पद का शपथ लेने के बाद बुधवार को ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव बिजली कंपनी कार्यालय पहुंचे। ऊर्जा मंत्री ने विभाग के वरीय अधिकारियो के साथ बैठक कर विभाग की सभी परियोजनाओ की अपडेट स्थिति की जानकारी ली। कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ 89 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उद्योगों की बढ़ती मांग को देखते हुए विद्युत अवसंरचना का निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को सभी एलटी एवं एचटी लाइनों को क्रमिक रूप से एबी केबल में परिवर्तित किया जा रहा है। गैर परम्परागत ऊर्जा के क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं को ससमय पूरा कर...