फरीदाबाद, मई 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिजली आपूर्ति के ढांचे को मजबूत करने के लिए 2,888 करोड़ रुपये खर्च करेगा । इसके लिए विभाग द्वारा इस माह के अंदर टेंडर लगाने का निर्णय हुआ है। इस परियोजना के लिए विभाग द्वारा डीपीआर(डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। डीपीआर के आधार पर अब विभाग टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस परियोजना के तहत विभाग शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली लाइनों को भूमिगत करेगा। इसके तहत 33केवी की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। विभागीय मुख्यालय द्वारा फरीदाबाद सर्कल में 2,888 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है। इस बजट से 70 औद्योगिक फीडर और 84 शहरी फीडर को भूमिगत किया जाएगा। इस परियोजना की डीपीआर स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट टी...