भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर जिले में आगामी चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों (पोलिंग बूथों) पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। विभाग ने किसी भी विद्युत समस्या के त्वरित निदान के लिए बूथों पर विशेष मानवबल की तैनाती की है। अब बूथों पर बिजली गुल होने पर, सिर्फ एक कॉल से समस्या का समाधान किया जाएगा। बिजली विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक विशेष पोस्टर (बूथ पर्चा) चस्पा किया जाए। इस पर्चे पर महत्वपूर्ण संपर्क नंबर उपलब्ध होंगे।, जिनमें फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर, स्थानीय लाइनमैन का मोबाइल नंबर, जूनियर इंजीनियर (जेई) का नंबर, असिस्टेंट इंजीनियर (एई) का नंबर शामिल है। कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भागलपुर ...