बदायूं, फरवरी 21 -- विद्युत निगम ने अनुरक्षण माह के तहत विशेष अभियान चलाकर बिजली की लाइनों के नजदीक स्थित पेंड़ों की छटाई का काम शुरु करा दिया है। अब गर्मी में तेज हवा चलने पर पेंड़ो की टहनियां बिजली की लाइनों से नहीं टकराएंगी। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। अभियान के तहत निगम ने मंडी समिति चौराहे से डायट तक पेड़ो की छटाई कराई। अनुरक्षण माह के तहत गुरुवार को विद्युत निगम द्वारा मंडी समिति चौराहे से डायट तक बिजली लाइनों के नजदीक के पेड़ों की टहनियों की छटाई का काम कराया गया। इससे गर्मी के सीजन में बिजली की खपत बढ़ने पर उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं,गर्मी के मौसम में तेज हवा चलने पर बिजली की लाइनों पर पेंड़ो की टहनिया गिरने जैसी घटनाओं को भी टाला जा सकता है। कई बार बारिश के सीजन में गीली टहनियां बिजली की लाइ...