नोएडा, नवम्बर 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम ने वर्ष 2026-27 में निर्बाध आपूर्ति देने के लिए होने वाले कार्यों के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। अब जल्द ही प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर मेरठ मुख्यालय भेजा जाएगा, ताकि समय रहते प्रस्ताव को स्वीकृत कराया जा सके। इसके लिए क्षेत्र के एसडीओ और जेई द्वारा बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। दरअसल विद्युत निगम द्वारा वर्ष 2026-27 में बिजली ढांचे को सुधारने के कार्यों का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि क्षेत्र में कहां-कहां पर बिजली ढांचे में क्षमता वृद्धि होनी है। कहां पर जर्जर बिजली के खंभे और लाइने बदली जानी है। इसके साथ ही बिजली लाइन की क्षमता वृद्धि, ट्रांसफार्मरों की संख्या और क्षमता वृद्धि करने, नए पैनल बॉक्स...