बदायूं, अप्रैल 30 -- बदायूं, संवाददाता। सरकार ने गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के विद्युत निगम को आदेश दिए हैं। इसके बाद विद्युत निगम बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए मेंटेनेंस कार्य में जुट गया है। विद्युत कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर लाइनों,फीडरों व ट्रांसफार्मरों की मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। जो फीडर ओवरलोड हैं,उन्हें चिंहित किया जा रहा है। ताकि फीडरों की ओवरलोडिंग नियंत्रित की जा सके। अप्रैल माह की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तल्ख तेवर दिखाना शुरु कर दिए थे। अप्रैल का अंतिम सप्ताह शुरु होते ही जहां एक ओर लोगों पर गर्मी की मार पड़ रही है वहीं, बिजली की अघोषित कटौती लोगों को रुला रही है। निगम अधिकारियों का कहना है गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष बिजली की मांग बढ़ सकती है। मांग के अनुसार मेंटेनेंस की तैयार...