गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता शारदीय नवरात्र के पर्व पर उपभोक्ताओं निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का बिजली निगम का दावा दूसरे दिन भी फेल हो गया। बुधवार को भी शहर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती, वोल्टेज फ्लेक्चुएशन और बिजली की आवाजाही लगी रही। हालांकि बिजली निगम ने शाम की जगमगाती रोशनी में खलल नहीं पड़ने दी। बुधवार सुबह सर्किट हाउस उपकेंद्र से निकलने वाली 11 केवी भूमिगत केबल में फाल्ट आ जाने के कारण बिलंदपुर क्षेत्र के करीब 150 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली करीब तीन घंटे गुल रही। गोलघर उपखंड के एसडीओ ने बताया कि सुबह 8 बजे 11 केवी भूमिगत केबल में फाल्ट आ गया था जिसे तत्काल दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया था। 11 बजे तक ओवरहेड नई लाइन के जरिए बिजली बहाल कर दी गई। राप्तीनगर उपकेंद्र के भगवानपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्...