पटना, जून 30 -- उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साउथ बिहार में डिविजन स्तर पर कनीय और सहायक अभियंताओं को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। प्रथम चरण में नालंदा, आरा, जमुई और जगदीशपुर में अभियंताओं को प्रशिक्षित करने के बाद साउथ बिहार के सभी सब-डिवीजनों में इस प्रक्रिया को क्रमबद्ध रूप से लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत औरंगाबाद, गया, राजगीर, एकंगरसराय और गया शहरी क्षेत्र में पदस्थापित अभियंताओं को अगले चरण में प्रशिक्षित करने की योजना है। कंपनी के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान अभियंताओं को सभी वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और 11 तथा 33 केवी के वितरण लाइन उनके समुचित निर्माण एवं अनुरक्षण के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण समन्वयक...