अमरोहा, जून 2 -- ईद-उल-अजहा, सावन कांवड़ यात्रा समेत आगामी त्यौहारों पर पेयजलापूर्ति के इंतजाम दुरुस्त करने में नगर पालिका प्रशासन जुटा है। ईओ डा़ बृजेश कुमार ने शहर में निर्बाध पेयजलापूर्ति के इंतजाम अगले दो दिन में दुरुस्त करने का कर्मचारियों को र्निदेश दिया है। ताकि लोगों को त्यौहार मनाने में परेशानी न हो। बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान नगर पालिका ने नलकूपों पर 11 जेनरेटरों की व्यवस्था की है। इसके बाद भी पेयजलापूर्ति की समस्या के समाधान के लिए सात वाटर टैंकरों का इंतजाम किया गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत वाटर टैंकर भेजकर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की जा सके। ईओ के निर्देश पर नगर पालिका के जेई तपेश कुमार ने रविवार को शहर के नलकूपों और ओवरहेड टैंकों का निरीक्षण कर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था देखी। इसके अलावा हैंडपंप, शीतल जल प्याऊ का न...