सीतापुर, अक्टूबर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने त्योहारों में बिजली आपूर्ति और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर बदलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यदि आकस्मिक विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो उसकी बहाली संबंधी सूचना आम जनमानस को दी जाये। वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिये पहले से ही उपकरण का भण्डारण कर लिये जाये, जिससे बाधित हुई विद्युत आपूर्ति की मरम्मत के समय कोई परेशानी न आये। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्बाध आपूर्ति के लिए रिजर्व ट्रॉली ट्रांसफार्मर रख लिये जायें। जर्जर एवं लटके पोलों को भी जल्द ही ठीक कराया जाये। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति की व...