नोएडा, जुलाई 23 -- एक लाइन बाधित होने पर दूसरी से बिजली आपूर्ति होगी, विद्युत निगम ने सर्वेक्षण के कार्य में जुटा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सभी 4.45 लाख बिजली उपभोक्ताओं को दो लाइनों से बिजली मिलेगी। निर्बाध आपूर्ति के लिए 33/11 केवी के उपकेंद्र्रों को एक और वैकल्पिक लाइनों से जोड़ा जाएगा। एक लाइन बाधित होने पर दूसरी से बिजली आपूर्ति दी जाएगी। विद्युत निगम ने इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। सिंगल लाइन से जुड़े उपकेंद्र और उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है। अभी कुछ इलाकों में एक लाइन से आपूर्ति होती है। ऐसे में इस लाइन पर फॉल्ट होने पर सप्लाई बाधित हो जाती है। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार शहर में 33/11 केवी के 80 उपकेंद्र हैं। इनमें से 75 केवी के उपकेंद्रों को दो लाइनों से जोड़ने का कार्य पूरा किया जा चुका है। ...