रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर संवाददाता। उत्तराखण्ड गन्ना एवं चीनी आयुक्त त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने सोमवार को सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों का जायजा लिया और कार्यालय कार्यों को संतोषजनक बताया। आयुक्त मर्तोलिया ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय कार्यालयों, गन्ना समितियों एवं गन्ना परिषदों में तैनात समस्त अधिकारी और कर्मचारी समय से उपस्थित रहें तथा सभी सूचनाएं प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से भेजी जाएं। उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निर्बल आय वर्ग के गन्ना कृषकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिलना चाहिए। आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि गन्ना किसानों को समय पर उर्वरक, कीटनाशक और नवीनतम गन्ना प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराए जाए...