भदोही, मई 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार ने सीएम डैशबोर्ड से कृषि, उद्यान, गौ आश्रय स्थल पशु एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं समेत नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिए। इसमें निर्धारित 438 स्थलों पर हरे चारे की बुआई कराने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए। गोवंशों के लिए हरा और पौष्टिक चारे साईलेज आहार, चारे का आहार की उपलब्धता पर जोर दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में न्यूनतम एक वृहद गो संरक्षण केंद्र स्थापित किए जाने को कम से कम एक हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने पर बल दिया जा रहा है। गो आश्रय स्थल में संरक्षित समस्त गोवंशों के ...