भदोही, जून 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। निर्धारित 438 स्थालों पर हरे चारे की बुवाई की जाए। गौशाला में रखे गए मवेशियों को पर्याप्त मात्रा में चारा-पानी मुहैया कराया जाए। हरा चारा की खेती निर्धारित स्थलों पर शीघ्र की जाए। प्राकृति खेती खेती के प्रति किसानों को प्रेरित किया जाए। लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें ही लाभान्वित कराया जाए जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। यह निर्देश गुरुवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड, कृषि उद्यान, गौ आश्रय स्थल, पशु पालन एवं मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि निर्धारित 438 स्थलों पर हरे चारे की बुवाई की जाए। भूसा दान व भूसा क्रय समस्त ब्लाकों में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत की जाए। गो आश्रय स्थल में संरक्षित समस्त गोवंशों के ...