पीलीभीत, जून 22 -- पूरनपुर। कुछ लोग कहते हैं कि छोटा शहर हो तो जल्दी व्यवस्थित किया जा सकता है। कुछ लोग कहते हैं यह सब महानगरों की बातें है और वहां हो सकता है। पर अपने छोटे से नगर में ई रिक्शा की वजह से व्यवस्थित सिस्टम नहीं है। कभी किसी भी रूट से निकलों तो बढ़ती आबादी और ई रिक्शा के सरपट यहां से वहां आने जाने में जाम लगता है। समय पर नहीं पहुंच पाते और समय बर्बाद होता है सो अलग। शहर की टूटी और गड्ढा युक्त सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई थी तो अब जाम की समस्या शहर के लोगों के लिए अभिशाप बन गई है। शहर में मनमाने ढंग से दौड़ रहे ईरिक्शा को लेकर पुलिस और नगर पालिका प्रशासन सख्ती नहीं कर पा रहा है। ईरिक्शा चालकों की ओर से कई स्थानों पर अवैध पार्किंग से अन्य लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। ऐसे में कई बार लोगों के बीच मारपीट की स्थित बन जाती ...