गिरडीह, फरवरी 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के घसकरीडीह पंचायत में निर्धारित स्थल के पास सिंचाई कूप का निर्माण कराए बगैर ही उक्त योजना की पूरी राशि चार लाख पचपन हजार रुपये की निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घसकरीडीह के मंझिलाडीह टोला निवासी रज्जाक अंसारी ने देवरी बीडीओ व वरीय अधिकारियों के नाम पर आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। रज्जाक अंसारी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में घसकरीडीह टोला पंचम्बा में मैमून निशा की जमीन खाता संख्या 2 प्लॉट संख्या 140 पर सिंचाई कूप का निर्माण करने की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन इस खाते व प्लाट की जमीन पर किसी प्रकार का कूप निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है जबकि उक्त योजना में 4 लाख 55 हजार 5 सौ 29 रुपये की निकासी कर ली गई है। इधर ...