मऊ, जून 13 -- सूरजपुर। मधुबन-दोहरीघाट मुख्य मार्ग पर सूरजपुर में जल निकासी के लिए ह्यूम पाइप लगवाने के लिए लोग मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से पाईप डालने का कार्य शुरू हुआ। लेकिन निर्धारित स्थान पर पाईप न लगाकर अन्यत्र स्थान पर सड़क की खुदाई करके पाईप डालने का कार्य किया जाने लगा। यह देख स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। कहा कि जहां जलजमाव की स्थिति है, वहां पाईप न लगाकर विभाग किसी के दबाव में आकर दूसरे स्थान पर पाईप लगा रहा है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग किया। आक्रोश जताने वालों में अशोक कुमार, अजय कुमार, अभिषेक, सुरेन्द्र, बबलू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...